मुजफ्फरनगर पुलिस- सराहनीय कार्य कर जनता की बीच बटोर रही वाहवाही
डायल-112 पीआरवी आये-दिन सराहनीय कार्य कर आम जनमानस के लिये फायदेमंद साबित हो रही है
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन व डायल-112 प्रभारी राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में काम कर रही जनपद की डायल-112 पीआरवी आये-दिन सराहनीय कार्य कर आम जनमानस के लिये फायदेमंद साबित हो रही है। यह एसएसपी अभिषेक यादव की कप्तानी का ही कमाल है कि पुलिस एक तरफ अपराधियों पर शिकंजा लगातार कस रही है तो दूसरी ओर सराहनीय कार्य कर पब्लिक में वाहवाही बटोरने का काम कर रही है। मुजफ्फरनगर की डायल-112 पुलिस कई दिनों से लगातार पीड़ितों के खोये हुए सामान का वापस कर रही है। जिससे पुलिस के प्रति जनता के बीच विश्वास कायम हो रहा है। आज भी मुजफ्फरनगर की डायल-112 पुलिस ने रास्तें गिरा महंगा मोबाईल चंद मिनटों में खोजकर पीआरवी 2202 ने उसके मालिक तक पहुँचा दिया। उदास पीड़ित मोबाईल हाथ में देखकर फूला नहीं समाया।
नई मंड़ी कोतवाली गांव शहावली निवासी नौशाद पुत्र अहसान अपने एक साथी के साथ बाईक पर सवार होकर मंगलवार को मुजफ्फरनगर आया था। रास्तें में आते वक्त किसी जगह उसका मोबाईल गिर गया। मुजफ्फरनगर आकर उसको अपना मोबाईल खोने का पता चला, जिसे लेकर नौशाद व उसका साथी परेशान हो उठे। दोनों ने सम्भावित स्थानों पर मोबाईल फोन की तलाश की। किन्तु मोबाईल हाथ न लग सका। इसी बीच गश्त करती घूम रही डायल-112 की पीआरवी 2202 पर तैनात एलसी अंज व पूनम तथा सिपाही योगेन्द्र व चालक मौहम्मद अरशद की नजर सड़क पर पड़े कीमती रीयलमी मोबाईल फोन पर पड़ी। चालक ने गाड़ी रोककर मोबाईल को उठा लिया। उसमें दर्ज नंबरो के आधार पर उसके किसी साथी से सम्पर्क किया, जिसने उक्त मोबाईल नौशाद का बताते हुए उसको इस मामलें की सूचना दी। पीआरवीकर्मियों ने साथी के जरिये नौशाद को रोड़वेज बस स्टैंड पर बुलाया। मौके पर पहुंचे नौशाद को जब पुलिसकर्मियों से अपना मोबाईल फोन मिला, तो कुछ देर पहले तक मुरझाया हुआ उसका चेहरा खुशी खिल उठा। उसने पीआरवी 2202 पर तैनात टीम का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि क्या पुलिस ऐसी भी होती है।
गौरतलब है कि बीते दिन सोमवार को भी डायल-112 ने सराहनीय कार्य कर दंपत्ति की वाहवाही बटोरी थी। दरअसल बीते दिन जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर निवासी दंपत्ति जो पुरकाजी से बाईक पर सवार होकर हजारों रूपये कीमत की पैरालाईसिस की दवाईयाँ लेकर आ रहे थे। रास्ते में उनका कहीं दवाईयों से भरा हुआ थैला गिर गया। जिसका उन्हें पता नही चल सका। गश्त करती हुई घूम रही डायल-यूपी 112 की पीआरवी 2232 में सवार पुलिसकर्मियों की निगाह रास्ते में पड़े बैग पर गई। पुलिसकर्मियों ने बैग को उठाकर छानबीन की तो उसमें दवाईयों के साथ एक चिकित्सक का मोबाईल नंबर लिखा हुआ एक पर्चा मिला। तुरंत ही पीआरवीकर्मियों ने चिकित्सक से सम्पर्क किया और कहा कि बैग में मिली दवाईयाँ जिस मरीज को दी है, उसका नंबर उपलब्ध करा दें।
चिकित्सक ने तुरंत दुकान पर रखें रजिस्टर से नाम की छानबीन कर उसमें लिखे हुए मोबाईल नंबर को पीआरवीकर्मियों को दिया। उसके तत्पश्चात पीआरवीकर्मियों ने संबधित दंपत्ति से संपर्क कर उन्हें वहीं रूकने के लिये कहा। पीआरवीकर्मियों का दंपत्ति से भोपा थाना क्षेत्र के भोपा पुल पर संपर्क हुआ। हजारों की दवाईयाँ पाकर दंपत्ति के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और वह मुक्त कंठ से प्रशंसा कर मुजफ्फरनगर पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए अपने गंतव्य की ओर चले गये। आपको बताते चलें कि पीआरवी 2232 लगातार सराहनीय कार्य कर अब तक सात मर्तबा उत्तर प्रदेश में पीआरवी ऑफ दा डे बन चुकी है। सोमवार सवेरे ही एसएसपी अभिषेक यादव ने उपरोक्त पीआरवी कर्मचारियों को दो दिन पहले सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया था।