जमीनी विवाद में मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर पर कातिलाना हमला
इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर हमलावरों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ा तभी एक गोली इंस्पेक्टर के कंधे के ऊपर लगी
कासगंज। दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर पर एक पक्ष ने गोली चला दी। गोली लगने से इंस्पेक्टर घायल होकर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य में शिवपाल और ऋषिपाल के बीच 10 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि पिछले दिनों राजस्व विभाग ने पुलिस बल के साथ मिलकर शिवपाल को सही मानते हुए उसका जमीन पर कब्जा करा दिया था । बताया जाता है कि ऋषिपाल पक्ष दबंग किस्म का है तथा उसके दो बेटे पुलिस ने जिला बदर भी किए हुए हैं।
बताया जाता है कि बीती रात शिवपाल पक्ष कब्जा पाने वाली जमीन पर खड़ी फसल को पानी दे रहे थे तभी ऋषिपाल पक्ष वहां पहुंचा और उन्होंने पानी की लाइन काट दी। इस मामले को लेकर शिवपाल और ऋषिपाल पक्ष आमने-सामने आ गए। इस मामले की सूचना के बाद थाना सिकंदरपुर वैश्य के प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौर फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर और पुलिस बल जैसे ही हमलावरों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ा तभी एक गोली इंस्पेक्टर के कंधे के ऊपर लगी और वह गिर पड़े।
इंस्पेक्टर के गोली लगने के बाद ऋषिपाल पक्ष वहां से फरार हो गया। घायल इंस्पेक्टर को तत्काल अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया था। अब इंस्पेक्टर अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती हैं।