नगर निकाय चुनाव- कोतवाल ने बुलाई शांति समिति की बैठक- दी हिदायत

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराने की तैयारियों में लगी कोतवाली पुलिस द्वारा बुलाई गई

Update: 2022-12-19 10:39 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव को संपन्न कराने की तैयारियों में लगी कोतवाली पुलिस द्वारा बुलाई गई शांति समिति की बैठक में गणमान्य व्यक्तियों से उनके विचार जाने गए और धर्मगुरुओं से तय मानकों के अनुरूप ही धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने का आह्वान किया गया।


सोमवार को शामली कोतवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इलाके के धर्मगुरुओं को आमंत्रित कर नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के संबंध में उनके विचार जाने गए। इस दौरान धर्मगुरुओं से सहयोग मांगते हुए शहर कोतवाल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। धर्मगुरु अपने इलाके के लोगों के साथ गुफ्तगू करते हुए नगर निकाय के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान धर्मगुरुओं से कहा गया कि वह अपने यहां धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर का प्रयोग सरकार की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप ही करें। उनकी आवाज ऐसी रखी जाए कि किसी व्यक्ति की गतिविधियों में किसी भी तरह का कोई व्यवधान नहीं पड़े। शहर कोतवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है। किसी भी तरह की अशांति फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News