सडक दुर्घटना में मां-बेटे की मौत- एक घायल

सड़क दुर्घटना में एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गयी तथा उसकी पुत्री घायल हो गयी;

Update: 2021-05-13 08:36 GMT

सीतामढ़ी। बिहार में सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरूवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गयी तथा उसकी पुत्री घायल हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भूभैरव गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी भरत गिरी की पत्नी मुंद्रिका देवी (35) अपनी पुत्री काजल कुमारी और पुत्र श्रवण (03) के साथ जा रही थी तभी भूभैरव चौक पर अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में मुद्रिका देवी और उसके पुत्र श्रवण की मौत हो गयी जबकि पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि घायल को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News