हथियारों के सौदागर लगे हाथ- डील के लिए हुए थे इकट्ठा- पिस्टल के....
ग्राहकों को भी अवैध शस्त्र खरीदने के लिये हमारे पास लेकर आते हैं।;
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खालापार पुलिस ने हथियारों के 11 सौदागरों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए सभी हथियार तस्कर शस्त्रों की डील के लिए फ्लाईओवर के नीचे इकट्ठा हुए थे।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव की अगवाई तथा प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में कल पर पुलिस ने शामली रोड पर बने नए फ्लाईओवर के नीचे से हथियारों के 11 सौदागरों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ने बताया है कि पुलिस द्वारा हथियारों के तस्करों की अरेस्टिंग उस समय की गई जब खालापार पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हथियारों का अवैध रूप से कारोबार करने वाले कुछ लोग हथियारों की खरीद फरोख्त के लिए शामली रोड पर बने नए फ्लाईओवर के नीचे इकट्ठा होने वाले हैं। सूचना पर तुरंत पुलिस की टीम गठित की गई।
एसपी सिटी ने बताया है कि टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार गौतम, सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल शिवम भाटी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद वकार, कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, कांस्टेबल कृष्ण पाल तथा कांस्टेबल यश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए हथियारों के 11 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार।
उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए तस्करों के कब्जे से आठ अवैध पिस्टल, तीन तमंचे, कारतूस, 11 मोबाइल फोन, दो कार तथा एक बाइक बरामद की गई है।
एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए हथियार तस्करों ने अपने नाम रोबिन पुत्र सुभाष निवासी शोभापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ, रोहित पुत्र सुभाष निवासी शोभापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ, अभय पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ, विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी भमोरी थाना सरधना जनपद मेरठ, विशु पुत्र वीरेन्द्र निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ, कर्ण पुत्र कुशलपाल निवासी रेडाकला थाना बडगाँव जिला सहारनपुर, कबीर पुत्र खुर्शीद निवासी मौहल्ला सैठपुरी भोकरहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, विवेक पुत्र कुलदीप निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ, प्रमोद पुत्र वीर सिंह निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ, जितेन्द्र पुत्र वीर सिंह निवासी मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, उजैफा पुत्र सरताज निवासी मौहल्ला लाल मौहम्मद थाने के पीछे थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर होना बताएं है।
उन्होंने बताया है कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विशाल द्वारा बताया गया कि हमारा एक संगठित गिरोह है । इस गिरोह के माध्यम से हम लोग अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त का कार्य करते हैं तथा अवैध शस्त्रों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।
विशाल ने बताया है कि मैं व मेरे साथी अभय व विशु अवैध शस्त्रों को बेचने का कार्य करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त कबीर, प्रमोद व उजैफा हमारे पुराने ग्राहक हैं तथा हमसे अवैध शस्त्र खरीदते रहते हैं तथा खरीदे गये शस्त्रों को आगे विभिन्न स्थानों पर ऊँचे दामों पर बेच देते हैं जिससे जो मुनाफा होता है उसे हम लोग आपस में बांट लेते हैं। साथ ही ये और ग्राहकों को भी अवैध शस्त्र खरीदने के लिये हमारे पास लेकर आते हैं।
विशाल ने बताया है कि आज रोबिन, रोहित, जितेन्द्र व विवेक हमसे अवैध शस्त्र खरीदने के लिए आये थे तथा गिरफ्तार अभियुक्त कर्ण हमसे पहले अवैध शस्त्र खरीदकर लेकर गया था उसे बदलने के लिए आया था। हमारे पास से बरामद गाडियों व मोटरसाईकिल का प्रयोग हम लोग अवैध शस्त्रों के परिवहन के लिये करते हैं। हमारे द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध शस्त्र बेचे गये हैं तथ आज हम लोग मुजफ्फरनगर अवैध शस्त्रों के बेचने के लिये आये थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।
थाना खालापार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से बरामद शस्त्रों के स्रोत तथा अभियुक्त द्वारा किन स्थानों पर व किसको अवैध शस्त्रों की बिक्री की है इसकी भी जानकारी की जा रही है।