कुंभ सफलता का मिला इनाम- IPS भानु भास्कर को मेरठ ADG की कमान

स्थानांतरित किए गए आईपीएस अफसरों में मेरठ के एडीजी भी शामिल है।;

Update: 2025-04-22 04:15 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तीन आईपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर कर इधर से उधर भेजा गया है। स्थानांतरित किए गए आईपीएस अफसरों में मेरठ के एडीजी भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश शासन ने आईपीएस अधिकारियों में फेरबदल करते हुए तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर को यहां से हटाकर अब उन्हें सेक्रेटेरिएट फोर्स का एडीजी बनाया गया है।


संगम नगरी प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ-2025 के इंचार्ज रहे एडीजी भानु भास्कर को अब मेरठ जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उधर पिछले काफी लंबे समय से गृह विभाग में सचिव का कामकाज देख रहे आईपीएस संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन के एडीजी की जिम्मेदारी सौपी गई है।

वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी भानु भास्कर का नाम मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अफसरों में शुमार है। दिसंबर 2022 से प्रयागराज जोन के एडीजी के पद पर तैनात भानु भास्कर का मेरठ के एडीजी पद पर तबादला प्रयागराज महाकुंभ की सफलता का इनाम दिया जाना बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News