नकली शराब बनाने वाली पांच महिलाओं समेत 30 से अधिक अरेस्ट
पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पांच महिलाएं समेत लगभग तीन दर्जन पुरुषों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया
जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थों एवं कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पांच महिलाएं समेत लगभग तीन दर्जन पुरुषों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ़ यशवीर सिंह ने बताया जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी खरीद-फरोख्त के अलावा कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ आज पूरे जनपद में अभियान चलाये गये छापामारी अभियान के दौरान कालपी पुलिस को सबसे अधिक मादक पदार्थ कच्ची शराब बनाने एवं बेचने वालों को पकड़ने में सफलता मिली है कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर फातमा माता विद्यालय के पास कबूतरों के डेरे से 210 लीटर कच्ची शराब शराब बनाने के उपकरण के अलावा अन्य शराब बनाने से संबंधित सामग्री बरामद की है । शराब बनाने में लिप्त 5 महिलाओं को कालपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया इसके अलावा पूरे जनपद में 206 क्वार्टर लगभग 110 लीटर कच्ची एवं अवैध शराब विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बरामद कर 33 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में हिरासत में लिया गया।
कच्ची शराब अवैध शराब के अलावा दो लोगों के पास से अलग-अलग थानों में 30 ग्राम इसमैक भी दो पुरुषों के पास से बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया पूरे जनपद में 33 अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई । मादक पदार्थों एवं कच्ची शराब का उत्पादन करने वालों के खिलाफ अवैध कारोबार में लिप्त माफियाओं के खिलाफ इसी तरह का अभियान अनवरत चलता रहेगा सभी हिरासत में लिए गए अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
वार्ता