मारपीट का बदला लेने को की गई थी मोना की हत्या-हथियार समेत आरोपी अरेस्ट

जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव अथाई में की गई मोना की पीट पीट कर हत्या मारपीट का बदला लेने को की गई थी।

Update: 2024-12-19 10:52 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव अथाई में की गई मोना की पीट पीट कर हत्या मारपीट का बदला लेने को की गई थी। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर की मर्डर की इस वारदात का सफल अनावरण करते हुए आरोपी को कत्ल में इस्तेमाल की गई राॅड के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेई एवं थाना प्रभारी भोपा विजय सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश सिंह, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनीष एवं कांस्टेबल ललित की टीम ने थाना क्षेत्र के गांव अथाई में की गई युवक की पीट पीट कर हत्या के सिलसिले में गांव के ही रहने वाले बुद्धन पुत्र मांगे राम को गिरफ्तार किया है।

स्वामी कल्याण देव डिग्री कॉलेज की पुलिया के नजदीक से गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया है कि मृतक मोना पुत्र कौशल निवासी अथाई थाना भोपा अक्सर उसके साथ मारपीट करता रहता था। 18 दिसंबर को जिस समय मोना और बुद्धन एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे तो मोना ने इस दौरान उसके साथ मारपीट कर दी थी। इसी से गुस्सा कर बुद्धन ने मोना कि लोहे की राड से पीट-पीट कर हत्या कर दी। 12 घंटे के भीतर ही मर्डर की वारदात का खुलासा करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक क्राइम ने घटना का खुलासा करने वाली टीम की पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साह वर्धन किया है।

Full View


Tags:    

Similar News