खनन माफिया हाजी इकबाल का 50 हजारी बड़ा बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस की ओर से 50000 रूपये के इनामी वाजिद को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Update: 2022-10-26 10:54 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की ओर से अपराधियों एवं माफियाओं तथा बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खनन माफिया एवं एमएलसी रहे हाजी इकबाल के सबसे बड़े बेटे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि खनन माफिया हाजी इकबाल अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की अगुवाई में जनपद के थाना मिर्जापुर पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए हाजी इकबाल के मुंशी रहे रविंद्र की ओर दर्ज कराई गये धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने और बंधक बनाने के मामले में आरोपी बनाए गए खनन माफिया एवं पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के बड़े बेटे वाजिद को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले में खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ भी थाने में मुकदमा दर्ज है और अदालत की ओर से पिता-पुत्र के खिलाफ गैर जमानती वारंट गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन खनन माफिया अभी तक पुलिस के हत्थे नही चढ सका है। पुलिस की ओर से 50000 रूपये के इनामी वाजिद को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस अभी बयान जारी करने से बच रही है।

Tags:    

Similar News