मिनी ट्रक में विस्फोट - 13 मरे
एक मिनी ट्रक में विस्फोट होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और अन्य कई घायल हो गए
इस्लामाबाद। दक्षिणी पाकिस्तान के कराची में एक मिनी ट्रक में विस्फोट होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और अन्य कई घायल हो गए। राष्ट्रीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।
जियो टीवी ब्रॉडकास्टर के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि एक हथगोले के फटने से यह विस्फोट हुआ है।
आतंकवाद निरोधक विभाग के प्रभारी राजा उमर खताब ने संवाददाताओं से कहा, "ग्रेनेड वाहन के अंदर फेंकने से पहले ही फट गया। हमलावर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।"
उन्होंने बताया कि मृतकों में 13 साल का एक लड़का भी है जिसके गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में मौत हो गयी। इसके अलावा सात अन्य घायलों को उपचार किया जा रहा है।
कराची के प्रशासक बैरिस्टर मुर्तजा वहाब सिद्दीकी ने ट्वीट किया, "डॉक्टर घायलों को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और जो भी उपचार या सर्जरी करना वाजिब समझेंगे उसे किया जाएगा।"
पुलिस का मानना है कि घटना पारिवारिक विवाद या आतंकवादी कृत्य हो सकता है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
वार्ता/स्पूतनिक