चिकित्सा प्रभारी और प्रधान लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चिकित्सा प्रभारी और सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2021-04-07 10:32 GMT

पटना । बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने आज खगड़िया जिले के गोगरी रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी एस. के. सुमन और सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक राजेंद्र सिन्हा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।  

ब्यूरो के सूत्रों ने यहां बताया कि गोगरी रेफरल अस्पताल की परिचारिका रूबी देवी ने विभाग में एक लिखित शिकायत की थी कि अगस्त 2020 से फरवरी 2021 तक के उनके किसी कारण से रुके हुए वेतन को जारी करने के एवज में दोनों अधिकारी ने उनसे रिश्वत की मांग की है। मामले का सत्यापन कराए जाने के बाद इसके सही पाए जाने पर विभाग की ओर से अलग-अलग टीम का गठन किया गया।

सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीम बनाई गई। टीम ने पहले चिकित्सा प्रभारी के आवास पर छापेमारी कर उन्हें डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह दूसरी टीम ने प्रधान लिपिक के आवास पर छापेमारी कर उन्हें 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों को पूछताछ के लिए ब्यूरो मुख्यालय यहां लाया जा रहा है।



Tags:    

Similar News