पुलिस हिरासत से बचने को एमबीबीएस चोर ने निगली सोने की चेन- अब..

एमबीबीएस स्टूडेंट ने अपने डी फार्मा छात्र दोस्त के साथ मिलकर पड़ोस के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

Update: 2023-02-13 10:45 GMT

मुजफ्फरनगर। ऑनलाइन सट्टे के शौक के चलते तकरीबन 200000 रुपए की धनराशि हाथ से चले जाने के बाद एमबीबीएस स्टूडेंट ने अपने डी फार्मा छात्र दोस्त के साथ मिलकर पड़ोस के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। शक के आधार पर एमबीबीएस स्टूडेंट को दबोचने के लिए पहुंची पुलिस को देखते ही चोर ने शिक्षिका के घर से चुराई चेन अपने मुंह में रखी और उसे सटककर अपने पेट में उतार लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मल के माध्यम से चेन के बाहर आने का इंतजार कर रही है। पुलिस ने इस घटना का 48 घंटे में खुलासा कर दिया है 


दरअसल मुज़फ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर रहने वाली शिक्षिका लक्ष्मी रानी के घर 10 फरवरी की दोपहर चोरी की वारदात हो गई थी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की इस वारदात के खुलासे की मांग की थी। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी करके फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान और रामलीला टिल्ला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार शर्मा ने पुलिस टीम ने सुराग लागते हुए अपने संपर्कों के जरिए इसी दौरान मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर रहने वाले अमित कुमार पुत्र रामगोपाल और रोहन पुत्र चंद्रपाल के चोरी में शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस तुरंत दोनों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई।

पुलिस ने सबसे पहले डी फार्मा कर रहे छात्र अमित कुमार पुत्र रामगोपाल को दबोचा। जिसने चोरी की वारदात करना कबूल करते हुए बताया कि उसका साथी रोहन चुराई गई सोने की चैन को बेचने के लिए बाजार में गया हुआ है। एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे रोहन कुमार को जैसे ही पुलिस के आने का पता चला वैसे ही पुलिस टीम को देखते ही उसने सोने की चेन मुंह में रखी और उसे सटक कर पेट में उतार लिया। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के बाद दोनों की निशानदेही पर शिक्षिका के घर से चुराए गए माल को बरामद कर लिया। पुलिस अब रोहन द्वारा निगली गई सोने की चैन के मल के रास्ते बाहर आने का इंतजार कर रही है, ताकि उसे भी साक्ष्य में शामिल कर आरोपी को सजा दिलाई जा सके। 

उपरोक्त चोरों से 02 कडे पीली धातू , 02 अंगूठी(मर्दाना) पीली धातू , 02 कान के टॉप्स पीली धातू ,  मंगलसूत्र पीली धातू , 02 नाक की लोंग पीली धातू , 03 सिक्के लक्ष्मी गणेश सफेद धातू , 04 जोड़ी पाजेब सफेद धातू , 04 जोडी बिछुए सफेद धातू , स्कूटी यूपी 12 बीजे 1124(घटना में प्रयुक्त) बरामद की है ।

इन चोरों को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में रामलीला टिल्ला चौकी इंचार्ज  मनोज कुमार शर्मा, हैड कॉन्स्टेबल अशोक खारी,  रोहताश कुमार , अनिल चौधरी , दीपक कुमार, कांस्टेबल सचिन तेवतिया  और शिवओम भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर मुख्य रूप से शामिल थे।

Tags:    

Similar News