अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर मायावती की एंट्री- हो उच्च स्तरीय जांच
पहले अखिलेश यादव और अब मायावती ने ट्वीट करके इस एनकाउंटर पर सवाल उठाया है।
लखनऊ। अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर की एनकाउंटर में मौत के बाद उत्तर प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। पहले अखिलेश यादव और अब मायावती ने ट्वीट करके इस एनकाउंटर पर सवाल उठाया है।
गौरतलब है कि यूपी की एसटीएफ ने आज 5 लाख के ईनामी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया। इस एनकाउंटर के बाद जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस की तारीफ की है वही पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करके एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है।
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। घटना के पूरे तथ्य सच्चाई जनता के सामने आ सके, इसके लिए उच्च स्तरीय जांच जरूरी है। मायावती के ट्वीट के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाएं गर्म हो रही है।