शाहडब्बर के लाल सचिन की हुई शहादत - कल मुठभेड़ में हुआ था घायल

सचिन राठी मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र के गांव शाहडब्बर के रहने वाले थे और वह वर्ष 2019 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे;

Update: 2023-12-26 05:26 GMT

कन्नौज। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम के ऊपर बदमाश ने अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ मिलकर हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों पर की गई फायरिंग की चपेट में आकर एक सिपाही को गोली लग गई, जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। मौत का निवाला बने कांस्टेबल की फरवरी महीने में शादी होने वाली थी। सिपाही के गोली लगने के बाद पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर के मकान को घेर लिया और तकरीबन 4 घंटे तक चली मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर एवं उसके बेटे को दौड़ा कर गोली मारते हुए दोनों को पकड़ लिया है।

कन्नौज पुलिस धरणी धीरपुर नगरिया गांव के बाहर बने हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना लाल यादव के आलीशान मकान पर सोमवार की शाम हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पत्नी और बेटे टिंकू के साथ मिलकर पुलिस टीम के ऊपर हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल सचिन राठी की जांघ में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो आरोपी घर के भीतर छुप गए।

इस दौरान मुन्ना की पत्नी फायरिंग में उसकी मदद कर रही थी और वह अपने पति एवं बेटे को असलाह लाकर दे रही थी। सिपाही के गोली लगने के बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान अन्य थानों की पुलिस टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीमों ने चारों तरफ से मुन्ना के घर को घेर लिया। हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी तथा बेटा जब पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करते हुए वहां से भाग लिए तो पुलिस की ओर से चलाई गई गोली हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के पैर में जाकर लग गई। जिससे दोनों लंगड़े होकर जमीन पर गिर पड़े।

पुलिस ने तुरंत घायल हुए हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे तथा कांस्टेबल सचिन को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से कांस्टेबल को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान आधी रात के बाद तकरीबन 1:00 बजे कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि फरवरी महीने में सचिन राठी की शादी होने वाली थी। मामले में हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के पास से दो तमंचे बरामद किए गए हैं। घर की तलाशी में पुलिस को डबल बैरल की राइफल भी मिली है।

पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर के घर और आसपास के इलाके में अब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सचिन राठी मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहडब्बर के रहने वाले थे और वह वर्ष 2019 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। सबसे पहली तैनाती सचिन राठी को कन्नौज के सौरिख थाने में मिली थी।

Tags:    

Similar News