ममता को किया तार-तार, मासूम की हत्या कर खेत में फेंका शव

ममता को किया तार-तार, मासूम की हत्या कर खेत में फेंका शव;

Update: 2021-08-21 15:48 GMT

जौनपुर। जिले के बक्शा क्षेत्र में शनिवार को घरेलू कलह से आजिज एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बच्चे की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि बशारतपुर गांव की अनुसूचित जाति की आरती पत्नी वंशराज गौतम ने शनिवार को अपरान्ह करीब चार बजे अपने पुत्र शिवा की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पड़ोसी गांव उमरपुर में राम लखन के गन्ने के खेत में फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि घरेलू कलह के चलते महिला ने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने पुत्र की हत्यारोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह, सीओ सदर रण विजय सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं।

Tags:    

Similar News