मेघालय में बड़ी आतंकी साजिश विफल, चार लोग गिरफ्तार
संगमा ने संवाददाताओं से कहा 'अब बहुत से लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
शिलांग। मेघालय पुलिस ने प्रतिबंधित हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) के स्लीपर सेल के चार सदस्यों को गिरफ्तार करके इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एचएनएलसी के स्लीपर सेल के इन चार सदस्यों की गिरफ्तारी राज्य पुलिस द्वारा शनिवार रात यहां सिंडिकेट बस स्टैंड पर हुए आईईडी विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद हुई। विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था। री-भोई के जिला पुलिस प्रमुख जगपाल सिंह धनोआ ने कहा, 'हमने एचएनएलसी के स्लीपर सेल के सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ शिलांग और नोंगपोह शहर में और अधिक आईईडी विस्फोट करने की एचएनएलसी की बड़ी आतंकवादी गतिविधियों को सफलतापूर्वक रोक दिया है।'
उन्होंने कहा, 'चारों आरोपियों की पहचान दमनभा रिपनार उर्फ शाल लपांग, रॉबिनिस रिपर, जिल तारियांग और शाइनिंग नोंग्रम के रूप में हुई है। ये लोग बंगलादेश स्थित एचएनएलसी भगोड़ों से निर्देश ले रहे थे।' इन चारों को री-भोई जिले के उम्सनिंग-मावथी रोड से गिरफ्तार किया गया। धनोआ ने कहा कि पुलिस ने 15 जिलेटिन की छड़ें, 167 स्प्लिंटर्स (आईईडी के अंदर छर्रे), एक सुरक्षा फ्यूज तार और तीन गैर-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किए।
उन्होंने कहा 'पुलिस ने सोमवार शाम को उम्सनिंग-मावथी रोड पर एक वाहन को रोका। बम निरोधक दस्ते ने वाहन से आईईडी बरामद किया।' इस बीच, मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा कि विस्फोट के पीछे के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संगमा ने संवाददाताओं से कहा 'अब बहुत से लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोग पकड़े जाएं।