माफिया डॉन की इधर यूपी में एंट्री- उधर अतीक के ठिकानों पर पड़ा छापा
प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा उसके ठिकानों पर छापा डालते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है।
प्रयागराज। गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल से उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के सिलसिले में लाए जा रहे माफिया डॉन अतीक अहमद ने जैसे ही उत्तर प्रदेश में एंट्री की वैसे ही प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा उसके ठिकानों पर छापा डालते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया जा रहा है। गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज में सरेआम अंजाम दिए गए उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के सिलसिले में लाए जा रहे माफिया डॉन ने जैसे ही उत्तर प्रदेश में अपनी एंट्री की वैसे ही प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने अतीक अहमद के ठिकानों पर धावा बोल दिया।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद और उसके परिजनों तथा अन्य विश्वास पात्रों से जुड़े ठिकानों को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम के अफसर अतीक के ठिकानों पर मिले सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर उनकी जांच पड़ताल करने में लगे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि माफिया डॉन अतीक अहमद ने अपराध से अर्जित काली कमाई के माध्यम से 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का साम्राज्य खड़ा किया है। बुधवार को प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके अन्य आधा दर्जन से ज्यादा करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा खंगाला जा रहा है।