माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गे ने वकील से मांगा गुंडा टैक्स
इसी दौरान वहां पर दामोंपुर निवासी इरशाद अली उर्फ पुल्लू अपने चार अन्य साथियों के साथ पहुंच गया।
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के बावजूद माफिया डॉन अतीक अहमद की गतिविधियां बंद नहीं हो रही है। फरार चल रहे माफिया डॉन के गुर्गे आसाद कालिया ने अब एक वकील को धमकी देते हुए उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है और कहां है कि यदि उसे गुंडा टैक्स नहीं दिया गया तो उसे भी उमेश पाल की तरह टपका दिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज के खुल्दाबाद के हिम्मतगंज में रहने वाले वकील वकार अहमद पुत्र रईस अहमद ने करेली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह अपने भाई मोहम्मद अहमद के साथ अपने रिश्तेदार के बीरमपुर स्थित प्लाट को देखने के लिए गया था। वहां पर निर्माण कार्य शुरू होना है। इसी दौरान वहां पर दामोंपुर निवासी इरशाद अली उर्फ पुल्लू अपने चार अन्य साथियों के साथ पहुंच गया।
वकार अहमद और उसके छोटे भाई मोहम्मद अहमद से प्लाट के बारे में पूछताछ करने के बाद उसने कहा कि बीरमपुर की सभी जमीन हमारी व आसाद कालिया की है। अगर यहां जमीन पर कोई मकानिया दुकान निर्माण का काम करता है तो आसाद को 10 लाख रुपए की रंगदारी देनी पड़ती है। इस दौरान उनकी आसाद कालिया से फोन पर बात भी कराई गई। इरशाद अली उर्फ पुल्लू दामोपुर ग्राम प्रधान सुल्तान का छोटा भाई है।