सत्ता की हनक- नेता सपूत ने अफसर को पीट किया लहूलुहान- दिल्ली..

तत्काल ही नेता के बेटे के हाथों घायल हुए अफसर को तेजस से राजधानी दिल्ली लाया गया है।;

Update: 2024-01-18 05:39 GMT

पटना। आरजेडी नेता के सपूत ने सत्ता की हनक दिखाते हुए गुंडागर्दी पर उतरकर अफसर को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया। पटना के हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए अफसर को गंभीर हालत के चलते तेजस से राजधानी दिल्ली ले जाया गया है।बाप के सत्ताधारी दल का नेता होने की धौंस जमाते हुए नेता के बेटे ने अफसर से कहा कि जो उखाड़ना है उखाड़ लेना।

बिहार में व्याप्त जंगल राज को उजागर करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता के बेटे ने गुंडागर्दी पर उतरते हुए रूपसपुर इलाके के गोला रोड पर डोभी के नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के साथ बुरी तरह से मारपीट करते हुए अफसर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। इलाज के लिए अफसर को पटना के नेहरू पथ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखकर अफसर को राजधानी दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। तत्काल ही नेता के बेटे के हाथों घायल हुए अफसर को तेजस से राजधानी दिल्ली लाया गया है।

अफसर को पीटे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। आरोपी आरजेडी नेता के बेटे ने अपने बाप के सत्ताधारी दल का नेता होने की धौंस जमाते हुए पिटाई का शिकार हुए अफसर को चैंलेज देते हुए कहा है कि जो उखाड़ना है उखाड़ लेना।

यह घटना उस समय अंजाम दी गई है, जब अरविंद कुमार सिंह स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर गोला रोड से बोरिंग रोड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आगे आए एक युवक ने स्कॉर्पियो को रास्ता रोककर रुकवा लिया और उनसे गाड़ी की चाबी मांगने लगा।

अफसर ने जब युवक से आगे से हटने के लिए कहा तो आरजेडी नेता का बेटा अपना आपा खो बैठा और गुस्से में आकर अफसर के ऊपर लोहे की राॅड से हमला कर दिया। इस हमले में अफसर की आंख और सिर में गंभीर चोटें आई है। बाद में गाड़ी में मौजूद युवक और चालक अफसर को अस्पताल ले गए। मारपीट करने वाले तनुज यादव और उसका चचेरा भाई नयन यादव होना बताई जा रहे हैं। तनुज यादव आरजेडी नेता नागेंद्र यादव का बेटा होना बताया गया है।

Tags:    

Similar News