ठेके बंद होने के बाद ब्लैक में बिकती मिली शराब- छापे में चार गिरफ्तार

सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की देर रात शराब की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए अभियान चलाया।

Update: 2023-09-06 05:27 GMT

मेरठ। शराब के ठेके बंद होने के बाद काले बाजार में दारू बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पुलिस के सड़क पर उतरने की जानकारी मिलते ही ब्लैकियों में हड़कंप मच गया। शहर के तमाम इलाकों में आकस्मिक सर्चिंग अभियान चलाकर पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस की सूचना लीक हो जाने की वजह से शराब की ब्लैक मार्केटिंग के कारोबार से जुड़े लोग भूमिगत हो गए थे। पुलिस अब उन्हें तलाश रही है।

महानगर की टीपी नगर थाना पुलिस को पिछले कई दिनों से इलाके में ठेके बंद होने के बाद 10:00 बजे के पश्चात ब्लैक में शराब बेचे जाने की सूचनाएं मिल रही थी। सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की देर रात शराब की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए एक अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए ब्लैक में शराब बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती जैसी कॉलोनी में घूम कर अपने मोबाइल नंबर देकर ब्लैक में शराब बेचने वालों की पुलिस द्वारा सघनता से तलाश की गई। जानकारी मिल रही है कि ब्लैक मार्केट में आरोपी एक पव्वे पर 60 रूपए और बोतल पर 200 रुपए तक अधिक लेकर पूरी रात शराब के शौकीनों को अवैध रूप से शराब की आपूर्ति उपलब्ध कराते हैं। पुलिस ने विनोद उर्फ गुर्जर, डालचंद, करण और रिंकू को शराब की बेल एक मार्केटिंग के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News