लाइनमैन के सिपाही ने मारा थप्पड़- काट दी थाने की बिजली- हंगामा जारी
बिजलीकर्मियों ने थाने की लाइट काटने के साथ ही बिजलीघर भी बंद कर दिया और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं
संभल। गाड़ी के सामने आने पर सिपाही ने लाइनमैन को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद हंगामा जिले स्तर तक पहुंच गया। बिजलीकर्मियों ने थाने की लाइट काटने के साथ ही बिजलीघर भी बंद कर दिया और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नखासा थाने की गाड़ी के आगे बिजली लाइनमैन की अचानक बाईक आ गई। इससे गुस्साए कांस्टेबल ने लाइनमैन को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। जानकारी होने पर अन्य बिजलीकर्मी भी मौके पर पहुंच गये, जिसके बाद बकाया बिजली होने के बाद कहते हुए उन्होंने थाने की बिजली को काट दी है। इसके बाद बिजलीकर्मियों ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दो घंटो तक भी कार्रवाई ना होने के बाद बिजलीकर्मियों ने रूकनुद्दीन सराय बिजलीघर को ही बंद कर दिया। बिजलीघर बंद होने की वजह से पूरे गांव में अंधेरा हो गया। इतना ही नहीं बल्कि जिलेभर के बिजलीकर्मी वहां पर पहुंच गये और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बिजलीकर्मियों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि कार्रवाई ना होने पर पूरे जिले की बिजली बंद कर दी जायेगी।
ईई महेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत हो रही है। समझौता होने के बाद ही बिजली बिजली को सुचारू कर दी जायेगी।
सीओ संतोष सिंह का कहना है कि लाइनमैन ने अचानक बाइक मोड़ दी। पुलिस की गाड़ी आ रही थी। इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया। उन्होंने कहा कि सिपाही ने लाइनमैन को पीटा नहीं गया है।