126 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर- 71 को लाइन से दी थानों में पोस्टिंग
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन से 71 पुलिसकर्मियों को थानों में पोस्टिंग दी है। बड़े स्तर पर की गई;
गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए 126 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन से 71 पुलिसकर्मियों को थानों में पोस्टिंग दी है। बड़े स्तर पर की गई इस कार्रवाई से लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से लापरवाही के खिलाफ उठाए गए बड़े कदम के अंतर्गत 126 पुलिसकर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है। एक साथ सैकड़ों पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर होने से लापरवाही के आलम में रहने वाले पुलिस अफसर एवं कर्मचारियों में पूरी तरह से हड़कंप मच गया है।
जनपद की कानून व्यवस्था और सुदृढ बनाए रखने के दृृृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन से 71 कर्मियों को विभिन्न थानों में पोस्टिंग दी गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों के साथ पोस्टिंग पाये पुलिस कर्मियों की सूची इस प्रकार है।