नकली सीमेंट बनाकर लोगों को लगाता था चूना- पुलिस के चढ़ा हत्थे

कांधला पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाले एक आरोपी को अरेस्ट किया है।

Update: 2022-06-13 12:30 GMT

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाले एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नकली सीमेंट बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारागार भेज दिया है।

एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नकली सीमेन्ट बना कर बेचने वाला 1 अभियुक्त बिलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 40 कट्टे सीमेन्ट के, 1300 कट्टे खाली सीमेन्ट के, 1 छलना लोहे का बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, अक्ष्य कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News

null