वकील मौत मामला- थानेदार व चौकी इंचार्ज सस्पेंड- 10 पर मर्डर का मुकदमा
वकील सुनील शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान आठवीं मंजिल से गिरकर वकील की मौत हो गई थी।
आगरा। दबिश देने पहुंची पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में आठवीं मंजिल से गिरकर मरे वकील के मामले में की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत थानेदार एवं चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करते हुए 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वकील के परिजन शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग है कि जब तक आरोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार नहीं किए जाते हैं उस समय तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
रविवार को आगरा में पुलिस द्वारा दी गई दबिश के दौरान आठवीं मंजिल से गिरकर हुई एडवोकेट सुनील शर्मा की मौत के मामले में बड़ी कार्यवाही की गई है। न्यू आगरा के थाना अध्यक्ष राजीव कुमार एवं चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी कायम किया गया है।
लेकिन परिजन वकील के शव को सड़क पर रखकर अभी तक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है उस समय तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जबरन बैनामा करवाने के मामले में पुलिस शुक्रवार की देर रात वकील सुनील शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान आठवीं मंजिल से गिरकर वकील की मौत हो गई थी।
इस मामले में सुनील की पत्नी ने पुलिस के ऊपर अधिवक्ता को फ्लैट से नीचे फेंककर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाया था। इसके बाद शनिवार को वकीलों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था।