जंगल में ले जाकर हाथ पैर तोड़ने के बाद वकील का पीट-पीट कर मर्डर
इसी दौरान ट्रैक्टर में सवार होकर पहुंचे तकरीबन दर्जन भर बदमाशों ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
भीलवाड़ा। शादी समारोह में शामिल होने के बाद गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे अधिवक्ता की गाड़ी में ट्रैक्टर में सवार होकर पहुंचे तकरीबन दर्जन पर लोगों ने टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी में डालकर बदमाश अधिवक्ता को जंगल में ले गए और लाठी डंडों से पीट-पीट कर उनके हाथ पैर तोड़ दिए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जंगल में पड़े कर्राह रहे अधिवक्ता को अस्पताल ले गई, जहां से उदयपुर रेफर किए गए वकील ने सवेरे के समय इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिवक्ता की मौत से वकीलों में रोष व्याप्त है।
भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्षीय वकील मोहन अहीर बृहस्पतिवार की देर रात गांव औज्याडा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपनी गाड़ी में सवार होकर तखतपुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर में सवार होकर पहुंचे तकरीबन दर्जन भर बदमाशों ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद अनियंत्रित हुई कार हाईवे के एक तरफ जाकर रुक गई। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें कार से बाहर निकाला और हाईवे पर ही लाठी डंडों से हमला करते हुए उनके हाथ पैर तोड़ दिए। इसके बाद बदमाश वकील को गाड़ी में डालकर पास के जंगल में ले गए। जहां एक बार फिर से वकील के साथ जमकर मारपीट की गई। अधमरा होने पर बदमाश उन्हें वही जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
कुछ देर बाद जब राहगीर वहां से होकर निकले तो उनकी नजर जंगल में कर्राह रहे वकील पर पड़ी। राहगीरों द्वारा तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल हुए वकील को लेकर भीलवाड़ा पहुंची। जहां गंभीर हालत के चलते अधिवक्ता को उदयपुर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार की सवेरे इलाज के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई है। वकील की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए हत्या करके फरार हुए लोगों की तलाश में जुटी हुई है।