पिटाई कर सोना तस्कर से लाखों की वसूली- दरोगा एवं दो सिपाही लाइन हाजिर
जिसमें निर्धारित हुआ कि समीर का भाई शाहिद सोने के बदले सलमान को ₹900000 देगा।
मेरठ। अवैध रूप से हिरासत में लिए गए सोना तस्कर के साथ बुरी तरह से मारपीट करते हुए उससे लाखों रुपए की वसूली की गई। मामला अफसरों तक पहुंचने के बाद पूरे मामले का खुलासा होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वसूली करने वाले दरोगा एवं दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है और तीनों के खिलाफ आगे की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट मांग ली गई है।
दरअसल महानगर के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के अहमद नगर का रहने वाला सलमान सऊदी अरब से सोने की तस्करी करने का काम करता है। एयरपोर्ट पर सोने की डिलीवरी लेने के लिए अहमद नगर के रहने वाले समीर को सलमान ने भेजा था।
एयरपोर्ट से सोने को लेने के बाद समीर की नीयत में खोट आ गया और वह सोने को लेकर फरार हो गया। मामले का पता चलने पर सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाते हुए पंचायत बुला ली। जिसमें निर्धारित हुआ कि समीर का भाई शाहिद सोने के बदले सलमान को ₹900000 देगा।
बताया जा रहा है कि पंचायत के दौरान₹300000 तो सलमान को हाथों हाथ दे दिए गए, जबकि ₹600000 बाद में देने की बात तय हो गई। इस मामले की जानकारी जब लिसाड़ी गेट थाने पर तैनात दरोगा महेंद्र और सिपाही ओमवीर एवं विकास को हुई तो वह शाहिद को पकड़ कर थाने ले गए जहां पूरी रात उसे हिरासत में रखने के बाद ₹200000 लेकर छोड़ा गया।
अगले दिन तीनों पुलिस कर्मियों ने सोने की तस्करी करने वाले सलमान को दबोच लिया और थाने के ऊपर बने कमरे में ले जाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई। इसके बाद व्हाट्सएप कॉल के जरिए समीर से उसकी बात करते हुए कहलवाया गया कि समीर के भाई शहीद से 6 लाख रुपए नहीं लेने हैं, क्योंकि वह पुलिस के पास पहुंच गए हैं।
पुलिस की थर्ड डिग्री से परेशान होकर जब सलमान के परिजनों ने एसपी सिटी आयुष विक्रम से मुलाकात कर मामले की शिकायत की तो उन्होंने अवैध रूप से हिरासत में लिए गए सलमान को थाने से छुड़वाया। थाने से छूटने के बाद सलमान ने पिटाई की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और बताया कि तीनों पुलिस कर्मियों ने उसके 6 लाख रुपए शाहिद से वसूल कर लिए हैं तो पूरे मामले की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने दरोगा एवं दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए वसूली के इस बड़े मामले की रिपोर्ट अधिकारियों से मांग ली है।