कोतवाली पुलिस और नारकोटिक सेल ने पकड़ी 10 लाख रुपए की स्मैक - तीन..

कोतवाली पुलिस और नारकोटिक्स सेल मुजफ्फरनगर की टीम ने तीन मादक तस्करों को गिरफ्तार कर 10 लाख की कीमत की स्मैक बरामद की

Update: 2024-07-13 15:39 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में शहर कोतवाली पुलिस और नारकोटिक्स सेल मुजफ्फरनगर की संयुक्त टीम ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग 10 लाख रुपए की कीमत की स्मैक बरामद की है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत तथा सीओ व्योम बिंदल के नेतृत्व में शहर कोतवाली के थाना प्रभारी अक्षय शर्मा और नारकोटिक सेल के इंचार्ज अखिल चौधरी के साथ-साथ उनकी टीम के शहर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, ट्रेनी सब इंस्पेक्टर जीतन सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार तथा नारकोटिक्स सेल के हेड कांस्टेबल नितिन मलिक, संजय सोलंकी और शरद कुमार की टीम ने तीन मादक पदार्थ तस्कर हाशिम पुत्र मनफूल शुएब पुत्र अब्दुल रहमान और अरशद पुत्र असगर निवासी हलकोआ थाना रामपुर मनिहारान, जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया ।

पुलिस ने उनके कब्जे से 60 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये , 50 खाली पन्नी, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर की बरामद की है । पुलिस ने इन मादक तस्करों को शहर कोतवाली इलाके के खामपुर की तरफ से काली नदी के पुल से गिरफ्तार किया है।


Full View


Tags:    

Similar News