अतिक्रमण हटवाने चले कोतवाल को सड़क पर सजी मिली स्थाई दुकान
फोर्स को साथ लेकर अतिक्रमण हटवाने को सड़क पर निकले शहर कोतवाल को पक्की दुकानें भी सड़क पर सजी हुई मिली।
मुजफ्फरनगर। फोर्स को साथ लेकर अतिक्रमण हटवाने को सड़क पर निकले शहर कोतवाल को पक्की दुकानें भी सड़क पर सजी हुई मिली। बाहर सड़क तक जमीन को घेरते हुए अपनी दुकान सजाने वाले कारोबारियों को हडकातें हुए कोतवाल ने अतिक्रमण हटवाया।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर शहर के रुडकी रोड पर स्थाई एवं अस्थाई दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान जब फोर्स के साथ सड़क पर उतरे तो उन्हें स्थाई दुकानें भी सड़क पर सजी हुई दिखाई दी।
दुकानदारों ने दुकान के भीतर रखे सामान को बाहर सड़क तक सजाया हुआ था। जिसके चलते पैदल चलने वालों के लिए भी बाहर साइड में रास्ता नहीं बचा था। सड़क पर चलने फिरने की जगह नहीं होने की वजह से रुड़की रोड पर थोड़ी-थोड़ी देर बाद जाम लगने के हालात उत्पन्न हो रहे थे। शहर कोतवाल ने सड़क तक अपनी दुकान सजाकर बैठे कारोबारियों को जमकर हड़काते हुए बाहर सजे सामान को दुकान के भीतर रखवाया।
शहर कोतवाल द्वारा इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दी गई कि यदि दोबारा से बाहर सामान सड़क सजा हुआ मिला तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि वैसे तो शहर के सभी मार्ग अत्यधिक भीड़भाड़ वाले हैं, लेकिन रुड़की रोड एवं मेरठ रोड ऐसा इलाका है, जहां हर समय हल्के वाहनों के साथ पैदल चलने वाले लोगों का हुजूम उमड़ता रहता है।
लेकिन स्थाई दुकानदारों के साथ अस्थाई दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए कब्जे से साइड में चलने को रास्ता नहीं रहता है। जिसके चलते सड़क की चौड़ाई कम होने से थोड़ी-थोड़ी देर बाद जाम लगता रहता है।