कोतवाल को किया लाइन हाजिर- 5 थाना प्रभारी, 3 सीओ का ट्रांसफर

पुलिस अधीक्षक की ओर से किए गए इस फेर बदल के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Update: 2023-09-24 10:43 GMT

अमरोहा। जिले की कानून, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा एक कोतवाल को लाइन हाजिर करते हुए पांच थाना प्रभारियों के अलावा तीन सीओ के ट्रांसफर कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक की ओर से किए गए इस फेर बदल के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के दृष्टिगत पांच थाना प्रभारियों एवं तीन सीओ के ट्रांसफर करने के साथ ही गजरौला कोतवाल अशोक कुमार वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। नगर कोतवाल रहे हरिश्वर्धन सिंह को अब गजरौला कोतवाली की कमान सौंपी गई है।

पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजलि कटारिया को अब नौगांव सादात का नया पुलिस क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। जबकि हसनपुर सीओ श्वेता भास्कर यहां से हटाकर सीओ धनोरा बनाई गई हैं। धनोरा के मौजूदा सीओ अरुण कुमार का ट्रांसफर कर हसनपुर का नया सीओ बनाया गया है।

बछरायूं कोतवाल संत कुमार को पुलिस लाइन में भेजा गया है। एसपी के पीआरओ सनोज प्रताप सिंह को अमरोहा के नगर कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रज्जाक चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार को बछरायूं का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को अपराध निरीक्षक थाना बछरायूं से हटाकर अमरोहा नगर में इंस्पेक्टर क्राईम तैनात किया है।

Full View

Tags:    

Similar News