कुत्ते के विवाद में 3 गोलियां मारकर मौत की नींद सुलाया-SSP मौके पर
मामूली सी बात को लेकर एक व्यक्ति की घर में घुसकर 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई;
फिरोजाबाद। मामूली सी बात को लेकर एक व्यक्ति की घर में घुसकर 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। कुत्ते के काटने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया था। एक व्यक्ति की घर में घुसकर हत्या किए जाने को मामले को लेकर गांव में तनाव पूर्ण माहौल व्याप्त है। जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने गुस्साये परिवार व गांव वालों को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के तिलयानी गांव में शुक्रवार को दीपा नामक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को घुमा रहा था। इसी दौरान टट्टी पेशाब करने को लेकर पड़ोसी कृष्णा का उसके साथ विवाद हो गया। जिससे कृष्णा के चाचा रामकुमेश से कुत्ता मालिक की जोरदार बहस हो गई। यह बहस इतनी आगे तक बढ़ी कि दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह से हस्तक्षेप करते हुए दोनों के बीच मामला शांत कराया। देर रात को किसी तरह मामला शांत हो गया। लेकिन आरोपी दीपा विवाद को भूल नहीं पाया था। शनिवार की सवेरे वह तमंचा लेकर रामकुमेश के घर पर पहुंच गया। जब तक उसके घर में आने का रामकुमेश या परिवार का कोई अन्य सदस्य कुछ मकसद समझ पाता। इसी बीच दीपा ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां रामकुमेश के सीने में उतार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दीपा मौके से फरार हो गया। सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। मामूली सी बात पर रामकुमेश की हत्या किए जाने से परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। परिजनों का कहना है कि हमारे परिवार की आरोपी के साथ कोई रंजिश भी नहीं थी, फिर हत्या चौंकाने वाली है। गुस्साए परिजनों और मोहल्लावासियों ने आरोपी की गिरफ्तारी होने तक शव उठाने देने से इंकार कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय कुमार फिरोजाबाद मृतक के शव को उठाने के लिए परिवारजनों को मनाने में जुटे हुए हैं। एसएसपी अशोक कुमार का कहना है कि कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें आरोपी दीपा ने रामकुमेश की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना के लगभग 3 घंटे बाद एसएसपी रामकुमेश की हत्या से गुस्साये परिवारजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करने में कामयाब हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।