एक लाख की फिरौती के लिए अपह्त दूधिया सकुशल बरामद, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने 100000 रूपये की फिरौती के लिए अपह्त किए गए दूध कारोबारी को महज 24 घंटे के भीतर ही कड़ी भागदौड़ के बाद सकुशल मुक्त करा लिया है

Update: 2021-04-15 10:30 GMT

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 100000 रूपये की फिरौती के लिए अपह्त किए गए दूध कारोबारी को महज 24 घंटे के भीतर ही कड़ी भागदौड़ के बाद सकुशल मुक्त करा लिया है। पुलिस ने दूधिया का अपहरण करने वाले पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।

बृहस्पतिवार को एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि बुधवार को बदमाशों द्वारा दूध कारोबारी संतोष यादव का टाटा टियागो व डस्टर कार सवार 8 बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण करने के बाद बदमाश दूध कारोबारी को अपने एक ठिकाने पर ले गए। जहां उसे रस्सी से बांधकर डाल दिया। इस दौरान बदमाशों ने दूध कारोबारी संतोष यादव का मोबाइल फोन अपने कब्जे में कर लिया। अपहरण के बाद बदमाशों ने परिवारजनों से संपर्क स्थापित कर दूध कारोबारी को छोडने की एवज में एक लाख रूपये की फिरौती की मांग की। घटना के संबंध में अपह्त किए गए दूध कारोबारी संतोष यादव की पत्नी मंजू यादव ने टूंडला थाने पहुंचकर इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की और बदमाशों को चिन्हित कर उनका पता लगाया। पुलिस ने अपहरणकर्ता बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देते हुए 5 बदमाशों आशीष पौनिया, अंकित पौनिया, बबलू खान, सचिन सोलंकी और अवनीश बघेल को गिरफ्तार करते हुए अपहृत किए गए दूध कारोबारी संतोष यादव को मुक्त करा लिया। पुलिस ने अपहरण की वारदात में इस्तेमाल की गई डस्टर कार के अलावा टाटा टियागो कार, दूध कारोबारी संतोष यादव का मोबाइल फोन और दो तमंचे तथा 10 कारतूस बरामद किए। पुलिस ने दूध कारोबारी को बांधने में इस्तेमाल की गई रस्सी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की दबिश के दौरान तीन बदमाश अंकित शर्मा, मधुर बंसल और थान सिंह फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में एसएसपी ने टुण्डला पुलिस द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि की जानकारी दी और महज 24 घंटे के भीतर अपह्त दूध कारोबारी को मुक्त कराने पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।



 


Tags:    

Similar News