हाथ में लिया मिट्टी का तेल- मृतक पहुंच गया कलेक्ट्रेट- और फिर...
मृतक की संज्ञा पा चुका एक युवक मिट्टी का तेल लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंच गया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा;
हरदोई। परिवार रजिस्टर में मृतक की संज्ञा पा चुका एक युवक मिट्टी का तेल लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंच गया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा। इसी दौरान वहां खड़े सुरक्षा कर्मियों ने उसे देख लिया और भागदौड़ कर उसे पकड़ लिया। अगर सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर न पड़ती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
हरदोई के थाना टडियावा थाना क्षेत्र के गांव बहोरवा निवासी आशुतोष विश्वनाथ पांडेय ने बताया कि वह एक टेंट हाउस पर 12 वर्ष की उम्र से ही नौकरी करता है। जब वह छोटा था, तो गांव के ही शिवगोविंद, गुड्डन, हरिनाम उसे किसी कार्य से घर से बुलाकर ले गये थे। इसके बाद उसे कोई नशीला पदार्थ खिला दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए 13 बीघा भूमि के कागजों पर उससे जबरन हस्ताक्षर करा लिये थे।
उसने बताया कि जब वह बड़ा हुआ और अपनी भूमि पर मकान बनाने के लिए गया, तो आरोपियों ने उसे मारपीट कर वहां से भगा दिया। दबंगों की दबंगई के आगे उसे वहां से भागना पड़ा और वह अपनी बुआ के यहां रहने लगा। भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए उसने कई बार उच्चाधिकारियों के यहां गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। उसका आरोप है कि आरोपियों से परिवार रजिस्टर में उसे मृत दिखाकर 13 बीघा भूमि का बैनामा अपने नाम करा लिया है। उसने बताया कि वह डीएम के यहां शिकायती पत्र लेकर भी पहुंचा, लेकिन आरोप है कि कर्मचारी ने उसे बाहर से ही भगा दिया। इससे परेशान होकर वह कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा और आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन इससे पूर्व ही सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।