प्रॉपर्टी को लेकर हैवान बने कलयुगी बेटे ने ले ली बाप की जान

पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में कलयुगी बेटे ने डंडे से पीट-पीट कर अपने पिता की जान ले ली है।

Update: 2024-02-04 09:17 GMT

बाराबंकी। पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में कलयुगी बेटे ने डंडे से पीट-पीट कर अपने पिता की जान ले ली है। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया है कि जनपद के सतरिख थाना क्षेत्र के गांव समरपुर में रहने वाले 88 वर्षीय विशुन यादव और उनके 52 वर्ष बेटे शिवपाल यादव के बीच जमीन और घर के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था।

शुरुआती तू तू मैं मैं और गाली गलौज के बाद संपत्ति के बंटवारे को लेकर बाप बेटे के बीच हुआ यह विवाद इस मुकाम तक पहुंचा कि बेटे ने लकड़ी के डंडे से अपने पिता के ऊपर हमला बोल दिया और पीट-पीट कर उसे मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया।

जब तक विशुन यादव को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाता, उससे पहले ही विशुन यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एसीपी ने बताया है कि गांव वालों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और पिता की हत्या करके भाग्य बेटे को दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News