जुगाड़बाजी का सफर बन गई अंतिम यात्रा-चार लोगों की मौत दो घायल

आमतौर पर इंसान का दिमाग नई-नई जुगाड़बाजी खोजता रहता है

Update: 2021-08-23 11:31 GMT

फिरोजाबाद। आमतौर पर इंसान का दिमाग नई-नई जुगाड़बाजी खोजता रहता है। जिसके चलते कई बार कुछ काम आसान हो जाते हैं, लेकिन कई बार यही जुगाड़बाजी इंसानी जान की दुश्मन बन जाती है। बाइक के पीछे रेहडी बांधकर उसमें सवारियों को बैठाकर कराई जा रही यात्रा के चलते चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक परिवार जुगाड़ बाजी से तैयार किए गए वाहन में बैठकर रक्षाबंधन का पर्व मनाने गया था। लौटते वक्त हुई दुर्घटना में 4 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है।


दरअसल थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नौशहरा के समीप हुए इस हादसे में फिरोजाबाद के परमेश्वर गेट निवासी 32 वर्षीय लक्ष्मी नारायण अपनी पत्नी अंजलि व बेटे को साथ लेकर रविवार को सिरसागंज स्थित ससुराल में रक्षाबंधन का पर्व मनाने गया था। सोमवार को जब वह सिरसागंज से फिरोजाबाद के लिए वापस लौट रहे थे तो तो बस अड्डे पर काफी समय तक कोई वाहन नहीं आया।


इसी बीच एक व्यक्ति अपनी बाइक के पीछे रेहड़ा नुमा ट्राली बांधकर वहां पहुंचा और उसमें लक्ष्मी नारायण व उसके परिवार समेत कई अन्य यात्रियों को बैठा लिया। घर जाने की जल्दी में सभी लोग मौत के इस सफर पर जाने के लिए जुगाड़ू वाहन में सवार हो गए। शिकोहाबाद क्षेत्र में पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक के पीछे बंधे रेहडे में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली सवार लक्ष्मी नारायण और उसकी पत्नी अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में सोनू पुत्र मुन्नालाल, पूजा पत्नी सोनू, लक्ष्मी नारायण का बेटा 8 वर्षीय सूरज तथा 5 वर्षीय भोजराज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोनू की पत्नी पूजा और लक्ष्मी नारायण के 5 वर्षीय बेटे भोजराज की भी मौत हो गई है। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है। प्रभारी इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस द्वारा आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News