अडाणी मुद्दे पर जेपीसी की मांग- विपक्षी सांसद हिरासत में लिए

विपक्षी दलों के सांसदों को हिरासत में ले लिया गया है जो उद्योगपति गौतम अडाणी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहे थे।

Update: 2023-03-24 08:50 GMT

नई दिल्ली। जाने-माने उद्योगपति गौतम अडाणी के मामले में जेपीसी की मांग करते हुए विजय चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे विपक्षी दलों के सांसदों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। विपक्षी दलो के प्रदर्शन के मद्देनजर धारा 144 भी लगा दी गई है।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत विजय चौक पर घेराबंदी करते हुए विपक्षी दलों के सांसदों को हिरासत में ले लिया गया है जो उद्योगपति गौतम अडाणी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहे थे।

विजय चौक पर लगी धारा 144 के अंतर्गत विपक्षी सांसदों को रोकने की। दिल्ली पुलिस द्वारा पहले से ही होमवर्क करते हुए सांसदों को दबोचने की तैयारियां कर ली गई थी। पुलिस ने विपक्षी सांसदों से अपील की थी कि वह विजय चौक पर ना पहुंचे।

इस बीच कांग्रेश अध्यक्ष (Chairman Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि हम विजय चौक पर गौतम अडाणी मामले में जेपीसी गठन के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। पीएम मोदी लोगों से कुछ छुपाना चाहते हैं। ललित मोदी, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने करोड़ों रुपए देश के लूट लिए हैं और फिर भारत को छोड़कर भाग गए हैं। उनके देश छोड़कर जाने के संबंध में (PM Narandra Modi) क्यों कुछ नहीं बोलते हैं।

Tags:    

Similar News