होटल मिडवे पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर उड़ाये आभूषण- लुटेरा चढ़ा...
पकड़े गए बदमाश ने बताया है कि चोरी की इस घटना में उसके साथ दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाला सोनू भी शामिल था।
मंसूरपुर। जनपद मुजफ्फरनगर के दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे- 58 पर स्थित होटल के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर तकरीबन ढाई लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात उड़ाकर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से कार के भीतर से उड़ाए गए आभूषणों के अलावा बाइक बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, हेड कांस्टेबल नितिन कुमार तथा कांस्टेबल विकास कुमार की टीम ने हाइवे स्थित मिडवे होटल के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसके भीतर रखे आभूषण उड़ाने वाले बदमाश पंकज सैनी निवासी गांव अलमासपुर को नावला कट के पास सर्विस रोड से उस समय गिरफ्तार किया है, जब चेकिंग कर रही पुलिस को देखकर बदमाश वहां से भागने लगा था।
चोरी हुए आभूषणों की बाबत पीड़ित की ओर से घटना की बाबत मंसूरपुर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पकड़े गए बदमाश ने बताया है कि चोरी की इस घटना में उसके साथ दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाला सोनू भी शामिल था। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप कर रही है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कर के भीतर से उड़ाए गए आभूषणों के अलावा होंडा शाइन बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव अलमासपुर के रहने वाले पंकज सैनी पुत्र श्रीपाल सैनी को लिखा पढ़ी करते हुए जेल भेज दिया है।