पूर्व सपा एमएलसी के ठिकानों से 9 करोड़ के गहने एवं नकदी बरामद
32 ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग रेड में तकरीबन 6 करोड रुपए की कीमत के गहने तथा सवा तीन करोड रुपए की नगदी बरामद हो चुकी।
झांसी। समाजवादी पार्टी के एमएलसी रहे श्याम सुंदर सिंह यादव और उनके भाई तथा उनसे जुड़े बिल्डरों के 32 ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग रेड में अभी तक तकरीबन 6 करोड रुपए की कीमत के गहने तथा सवा तीन करोड रुपए की नगदी बरामद हो चुकी है। रविवार को भी आयकर की विभाग की जांच जारी है।
आयकर विभाग की ओर से रियल इस्टेट कारोबारी घनाराम इंफ्रा ग्रुप के निदेशक विशुन सिंह यादव एवं उनके भाई पूर्व सपा एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव और उनसे संबद्ध बिल्डरों के 32 ठिकानों पर की जा रही छापामार कार्यवाही का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। 4 दिन से चल रही आयकर विभाग की जांच अभी अगले 2 दिनों तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार की शाम से की जा रही छापामार कार्यवाही में आयकर विभाग की टीम अभी तक की जांच पड़ताल में 6 करोड रुपए की कीमत के गहने एवं तकरीबन सवा तीन करोड़ रुपए की नगदी बरामद कर चुकी है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी किए जाने के सबूत भी आयकर विभाग की टीम के हाथ लगे हैं।
रविवार को भी छापामार कार्यवाही जारी है और आयकर विभाग के अफसर घनाराम इंफ्रा ग्रुप एवं उनसे जुड़े बिल्डरों के ठिकानों की जांच पड़ताल करते हुए दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।