जंतर मंतर पुलिस छावनी में तब्दील- धरना स्थल हुआ पूरी तरह से खाली

महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है, जिसे लेकर महिला पहलवानों का पुलिस के साथ जमकर दंगल भी हुआ।

Update: 2023-05-28 09:31 GMT

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के धरना स्थल जंतर मंतर को खाली करते हुए पुलिस ने उसे अपनी छावनी बना लिया है। पूरा जंतर मंतर दिल्ली पुलिस और आर ए एफ के जवानों के कब्जे में पहुंच गया है। रविवार को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के खिलाफ मैदान में उतरते हुए दिल्ली पुलिस एवं आर ए एफ के जवानों ने धरना स्थल पर रखे टेंट, पंडाल, गद्दे, कूलर और अन्य सभी सामान को जंतर मंतर से हटाकर इलाके को खाली कर दिया है। कई महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है, जिसे लेकर महिला पहलवानों का पुलिस के साथ जमकर दंगल भी हुआ।Full View

अंत में मुकाबला पुलिस और आर ए एफ के नाम रहा क्योंकि उन्होंने अपनी ज्यादा संख्या होने की वजह से विरोध को जमींदोज करते हुए महिला पहलवानों की गिरफ्तारी को संभव कर उन्हें गाड़ी में डाल लिया। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही महिला पहलवान आज गिरफ्तारी के बाद अपनी मांग को पूरा कराने में विफल रही है।

Tags:    

Similar News