Watch Video~IPS विनीत जायसवाल ने करायी दंगा ड्रिल

एसपी ने मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के एवं उसी दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी

Update: 2020-11-05 16:26 GMT

हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल ने सिकन्द्राराऊ क्रीडा-स्थल में आगामी त्यौहारों की संवेदनशीलता तथा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना सिकन्दाराऊ क्षेत्र में सिकन्द्राराऊ क्रीडा-स्थल पर पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया। एसपी विनीत जायसवाल ने मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं उसी दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी।


एसपी विनीत जायसवाल ने अभ्यास से पहले फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। आगामी दिनों में त्यौहार है, अतः आने वाले दिन बहुत संवेदनशील हैं। छोटी सी भी घटना बडा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है।

दंगा नियंत्रण अभ्यास @हाथरस

Riot Control Drill !!

UP Police

Vineet Jaiswal IPS द्वारा इस दिन पोस्ट की गई गुरुवार, 5 नवंबर 2020


सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे। एसपी विनीत जायसवाल ने सभी को विभिन्न एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के बारे में जानकारी दी तथा ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व स्वयं के द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया तथा ड्रोन कैमरे का उपयोग कर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने का अभ्यास कराया।


Full View

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन, थाना सिकन्दराराऊ के प्रभारी निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन, प्रभारी निरीक्षक हसायन मय पुलिस फोर्स एवं पीएसी बल मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News