फिर हुए आईपीएस के तबादले- नए कमिश्नरेट को मिले पहले आयुक्त
शासन की ओर से सोमवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत राज्य के 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है।
लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत दर्जन भर से अधिक आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। अफसरों के इस फेरबदल में नए बने कमिश्नरेट को पहले पुलिस आयुक्त भी उपलब्ध कराए गए हैं।
शासन की ओर से सोमवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत राज्य के 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है। जिसके अंतर्गत नोएडा एवं बनारस के पुलिस कमिश्नर को भी शासन द्वारा बदल दिया गया हैं। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस लक्ष्मी सिंह को अब नोएडा का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। आईपीएस अशोक मुथा जैन वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर की कमान थामेंगे। गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह को अब अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ नियुक्त किया गया है। वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश अब अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यालय पुलिस महा निरीक्षक लखनऊ भेजे गए हैं। प्रतीक्षारत पुलिस महा निरीक्षक अजय मिश्रा को अब गाजियाबाद का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक कारागार प्रशासन लखनऊ का कार्यभार देख रहे आईपीएस डॉ प्रीतिंदर सिंह को अब आगरा का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र आईपीएस रमित शर्मा अब प्रयागराज के नए पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश शासन के गृह सचिव तरूण गाबा को लखनऊ परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह अब बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए हैं। एसएसएस के पुलिस महानिरीक्षक चंद्र प्रकाश को अब प्रयागराज परीक्षेत्र का नया पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी को अब अयोध्या का नया एसएसपी बनाया गया है। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को अब बहराइच के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बहराइच के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा नियुक्त किया गया है। प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे को मथुरा का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव अब पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय नियुक्त किए गए हैं। आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को अब अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ पर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है।