UP में हुए IPS अफसरों के तबादले- दो जिलों के कप्तान भी हुए चेंज
आईपीएस अभिषेक यादव को पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज बनाया गया है। साथ ही दो जिलों के कप्तान भी चेंज हुए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अफसरों के तबादले करते हुए उन्हें इधर से उधर भेज दिया है। आईपीएस अभिषेक यादव को पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज बनाया गया है। साथ ही दो जिलों के कप्तान भी चेंज हुए हैं।
शासन ने आईपीएस अफसरों के तबादले करते हुए आईपीएस अजय कुमार को सेनानायक 38वीं वाहिनी PAC से अलीगढ़ 32वीं वाहिनी PAC लखनऊ, संतोष कुमार को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) लखनऊ से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, अभिषेक यादव को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर से पुलिस अधीक्षक ( प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) लखनऊ, धवल जायसवाल को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, शुभम पटेल को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज से पुलिस कमिश्नरेट से सेनानायक 38वीं वाहिनी PAC अलीगढ़, विवेक चंद्र यादव को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज भेज दिया है।