पहली पोस्टिंग ज्वाइन करने जा रहे IPS अफसर की कार एक्सीडेंट में मौत

साल 2023 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी अपनी पहली पोस्टिंग पर चार्ज संभालने जा रहे थे।;

Update: 2024-12-02 07:21 GMT

नई दिल्ली। साल 2023 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी अपनी पहली पोस्टिंग पर चार्ज संभालने जा रहे थे। इस दौरान कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के रहने वाले हर्षवर्धन यूपीएससी की परीक्षा पास कर साल 2023 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अफसर बन गए थे। बताया जाता है कि कर्नाटक कैडर मिलने के बाद हर्षवर्धन को कर्नाटक सरकार ने हासन जिले में पहली पोस्टिंग दी थी।

बताया जाता है कि हर्षवर्धन जब हासन जिले में अपना चार्ज संभालने के लिए जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी का टायर फट गया और ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिस कारण तेज रफ्तार से दौड़ रही कार एक घर से टकराते हुए पेड़ से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोटे आई जिसको देखते हुए उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।Full View

Tags:    

Similar News