बचपन को याद कर IPS आदित्य प्रकाश पहुंच गए बच्चों के बीच

IPS आदित्य प्रकाश को अपने बचपन और उन्होने बच्चों को पास बुलाकर मन लगाकर पढने की सीख देते हुए एक-एक सामान वितरित किया।;

Update: 2021-01-08 12:33 GMT

कासगंज। आईपीएस आदित्य प्रकाश को जब अपने बचपन और स्कूली दिनोें की याद आई तो वह बहुत सारा खाने पीने का सामान और कपडे अपने साथ लेकर गांव के स्कूल में पहुंच गयें और बच्चों को पास बुलाकर मन लगाकर पढने की सीख देते हुए एक-एक करके सामान वितरित किया। अपने बीच पुलिस के एक बडे अधिकारी को देखकर बच्चें फूले नही समाये। 

Full View

शुक्रवार को आफिस में बैठे आईपीएस अधिकारी को अपने बचपन और स्कूली दिनों की याद आ गई। काफी समय तक विचलित मन के साथ वे आफिस में इधर से उधर टहलते रहे। बाद में अपने सहयोगियों के साथ बाजार पहुंचकर उन्होने बिस्कुट, टाफी आदि बच्चों के खाने पीने का सामान और विभिन्न साईज के बच्चों के लोअर खरीदे और सारे सामान को लेकर पास के गांव के स्कूल में पहुंच गये। गाडियों के साथ पुलिस अधिकारियों को आया हुआ देखकर स्कूली बच्चों के साथ स्टाफ भी सकपका गया।


स्कूल पहुंचे आईपीएस आदित्य प्रकाश ने सहयोगियों की सहायता से गाडी में रखा सामान उतरवाया और बच्चों को प्यार के साथ बुलाते हुए अपने हाथों से बांटने लगे। आईपीएस आदित्य प्रकाश ने किसी भी बच्चे को निराश नही होने दिया। उन्होने सभी बच्चों को बिस्किुट, टाफी और लोअर आदि सामान वितरित कर उन्हें मन लगाकर पढते हुए उच्च शिक्षा हासिल करने की सीख दी। उन्होने कहा कि शिक्षा ही इंसान का भविष्य उज्जवल बनाती है। शिक्षा से हमें रहने सहने का सलीका पता चलता है। शिक्षा से ही सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त होती। भविष्य के निर्माण के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। आईपीएस ने स्कूली बच्चों के साथ काफी समय बिताया। इस दौरान उन्होने बच्चों के साथ घुलमिलकर बातें की।

Tags:    

Similar News