IPS अभिषेक ने किया राज्यपाल के ADC का पदभार ग्रहण
उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत मंगलवार को चार आईपीएस अफसरों का तबादला किया था।;
लखनऊ। गाजियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का एडीसी बनाया गया है। आज उन्होंने राज्यपाल के पास पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत मंगलवार को चार आईपीएस अफसरों का तबादला किया था। इनमें एसपी विजिलेंस के साथ राज्यपाल के एडीसी भी बदले गये थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के एडीसी डाॅ. अभिषेक महाजन को एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के पद पर तैनात किया गया था।
वहीं गाजियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का परिसहायक (एडीसी) बनाया गया था। आज अभिषेक वर्मा ने राज्यपाल के एडीसी का पदभार ग्रहण कर लिया है। एडीसी का पदभार ग्रहण करते हुए फोटो अभिषेक वर्मा ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर अपलोड किये हैं। ट्वीटर हैंडल पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग