कस्टडी में गैंगस्टर लॉरेंस का इंटरव्यू- 2 DSP, तीन दरोगा, ASI सस्पेंड
सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह, एएसआई मुख्तियार सिंह तथा हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश शामिल है।
चंडीगढ़। कस्टडी में रहते समय जेल के भीतर से दिए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के मामले में सरकार की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कोताही एवं लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।
शनिवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देश पर गठित की गई एसआईटी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से दिए गए इंटरव्यू के मामले में सात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कोताही एवं लापरवाही बरतने का आरोपी माना है।
इसके बाद राज्य के गृह विभाग की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है उनमें डीएसपी शमशेर सिंह, डीएसपी समर वनीत, सब इंस्पेक्टर रीना, सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू, सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह, एएसआई मुख्तियार सिंह तथा हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश शामिल है।