अन्तर्राज्यीयी गिरोह का पर्दाफाश- आरोपियों सहित पकडा सवा करोड़ का माल

पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 1.25 करोड़ रूपये बताई जा रही है

Update: 2022-03-18 10:43 GMT

हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना हापुड नगर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से बैट्री, इलैक्ट्रॉनिक चिप, फाईबर केबल आदि चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 1.25 करोड़ रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हापुड नगर पुलिस एवं एसओजी टीम ने मोबाइल टावरों से बैट्री, इलैक्ट्रॉनिक चिप, फाईबर केवल आदि चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हु गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से निशानदेही पर सात मोबाइल टावर बैटरी, दो राउटर टावर, एक कुलिंग फैन टावर, आठ बण्डर फाईवर कैबिल, 69 आरएफ-बीटीएस कार्ड, 1821 छोटी चिप, 344 बड़ी चिप (कीमत करीब 1.25 करोड रूपये), पांच नम्बर प्लेट, दो मोबाइल फोन एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त उपकरण व ब्रेजा कार बरामद की है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमन पुत्र कल्लू खां, समद पुत्र मोबीन निवासी निवासी ईस्ट स्कूल ब्लाक थ्ज्ञाना मंडावली जनपद पूर्व दिल्ली 92 और कासिम पुत्र असलम निवासी कल्याण पुरी इन्द्रा कैम्प झुग्गी नियर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पूर्व दिल्ली बताया हे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।


आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आज वह अच्छेजा रिलायंस जियो टावर में से टावर का बैट्री, चिप आदि सामान चोरी करने के लिये आये थे। इस टावर से हमने इस साल जनवरी में बैटरी व इलैक्ट्रानिक चिप चोरी किया था तथा 5-6 दिन पूर्व भी इस टावर पर चोरी करने आये थे परन्तु चोरी नहीं कर पाये थे। उन्होंने पुलिस केा बताया कि वह लोग टावरों से चिप वगैरह को गेस कटर हथौडा सूमी पलास तार काटने की कैंची से काटकर चोरी करते है और चोरी किये गये सामानों का फोटो मोबाईल से खींचकर चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ियों में भेजते है, जिनसे अच्छी कीमत का सौदा हो जाता है। इससे पूर्व भी हम लोगों ने अमरोहा में गजरौला के पास से व हापुड में सिखेडा से करीब 8-9 दिन पहले मोबाइल टावरों का कीमती सामान चोरी किया था। उन्होंने वह सारा सामान लेकर बेचने के लिये एकत्रित किया था। उन्होंने बताया कि गाड़ी पर जो उन्होंने नम्बर प्लेटें आगे पीछे डीएल 3सीसीई 2584 लगा रखी है। वह उन्होंने सब ने अपने आप को बचाने के लिये गलत नम्बरों की कूटरचना कर रखी है। वह फजी नम्बर वाली प्लटों को घटना के बाद हटरा कर सही नम्बर वाली प्लेट लगा लेते हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हापुड नगर व एसओजी मय टीम के साथ मौजूद रही।



Tags:    

Similar News