20 मार्च तक इंटरनेट रहेगा बंद- बल्क एसएमएस भेजने पर रहेगी रोक
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अमृतपाल के कई गुर्गों को गिरफ्तार कर असम की जेलों में भेजा गया है।
नई दिल्ली। लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन चुके इंटरनेट को 20 मार्च की दोपहर तक बंद करते हुए पंजाब के भीतर बल्क एसएमएस भेजने पर रोक लगा दी गई है। सोमवार की दोपहर तक राज्य में कहीं से भी बल्क एसएमएस नहीं भेजे जा सकेंगे। इस बीच वारिस पंजाब दे मुखिया की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अमृतपाल के कई गुर्गों को गिरफ्तार कर असम की जेलों में भेजा गया है।
रविवार को पंजाब पुलिस की ओर से राज्य के भीतर इंटरनेट सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को 20 मार्च की दोपहर तक बढ़ा दिया गया है। राज्य के भीतर 20 मार्च की दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी जाएगी। इसके अलावा सोमवार की दोपहर तक पूरे राज्य में कहीं से भी बल्क एसएमएस नहीं भेजे जा सकेंगे। अजनाला स्थित थाने पर की गई चढ़ाई के बाद से फरार चल रहे आतंकवादी संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह चलाए जा रहे तलाशी अभियान के अंतर्गत अभी तक उसके कई गुर्गो को जालंधर जनपद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए उसके वाहन को रोकने की कोशिश की। जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने शनिवार की देर रात मीडिया को दी गई जानकारी में बताया है कि अमृतपाल को अब भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।