आतंकियों के होने की खुफिया सूचना-सुरक्षाबलों ने घेरा पूरा इलाका

जम्मू -कश्मीर के सोपोर में गुरूवार को सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया ।;

Update: 2020-10-22 09:46 GMT

बारामूला। जम्मू -कश्मीर के सोपोर में गुरूवार को सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया ।आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से आज सुबह सोपोर के तुज्जर शरीफ में तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और घर-घर तलाशी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक आतंकवादियों से कोई संपर्क नहीं हुआ है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Tags:    

Similar News