कोरोना निर्देशों का पालन कराने में विफल रहने पर इंस्पेक्टर निलंबित
पटाखे फोड़कर चुनाव में जीत का जश्न मनाये जाने के बाद चुनाव आयोग के आदेश पर एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया
चेन्नई। द्रमुक कार्यकर्ताओं के पटाखे फोड़कर चुनाव में जीत का जश्न मनाये जाने के कुछ ही घंटों बाद चुनाव आयोग के आदेश पर एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया।
चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने में विफल रहने पर आयोग के आदेश पर सिटी पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल ने तेयनम्पेट के निरीक्षक ए मुरली को निलंबित कर दिया।
मद्रास उच्च न्यायालय की तरफ से कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराये जाने के बाद आयोग ने महामारी के मद्देनजर मतगणना के दिन और इसके बाद पटाखा फोड़ने तथा जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों काे पत्र लिखकर जीत का जश्न मनाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया था।
पत्र में कहा गया था कि भीड़ को एकत्रित होने से रोकने में विफल रहने पर जिम्मेदार थाना प्रभारियों और अन्य अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना होगा और उनके खिलाफ आपराधिक एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करनी होगी।
वार्ता