अपराधी को गोपनीय सूचना पहुंचाने वाला इंस्पेक्टर SUSPEND
एसएसपी ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर अपने-अपने कार्य सम्पादित करने के लिए निर्देशित किया है।
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली इलाके में कुख्यात अपराधी के संपर्क में रहने और उसके विभाग की गोपनीय जानकारी मुहैया करने के आरोप में चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निंलबित कर दिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह सिरोही की प्रेषित रिपोर्ट की प्रथम दृष्टया जांच के बाद थाना कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अनीश उर्फ पाशू से निरन्तर सम्पर्क में रहते हुए उसके विरूद्व कोई भी निरोधात्मक कार्रवाई न करने एवं थाना पुलिस संबधी सभी गोपनीय सूचनाएं हिस्ट्रीशीटर को फोन के माध्यम से मुहैया कराने पर नया शहर चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार तथा पुलिस आरक्षी बबलू अली को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है । दोनों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही।
उन्होंने विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर अपने-अपने कार्य सम्पादित करने के लिए निर्देशित किया है। ऐसा न करने वालों के विरूद्व नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है इस अपराधी पर 18 से अधिक मामले दर्ज है और इलाहबाद उच्च न्यायालय से हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई ,लेकिन फिलहाल पैरोल पर यह अपराधी सफेद पोस बन कर अपराध करने में जुटा था।